रसड़ा में सड़क दुर्घटना में पिता पुत्री की मौत, तीसरा गम्भीर

रसड़ा(बलिया)। प्रधानपुर मार्ग पर गौरपुरा मोड़ पर मंगलवार की सुबह 9 बजे के लगभग बाइक सवार युवक गाड़ी के इन्तजार में खड़े पिता पुत्री को धक्का मार बिजली पोल से जा टकराया. जिससे तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. पुत्री को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दोनों घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पिता भी बलिया जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. शव का पोस्मार्टम के लिये परिजनों एवं पुलिस में नोकझोक भी हुई.

सूचना पर पहुंचे एसएसआई मोतीलाल पटेल व सिटी इंचार्ज उमाशंकर त्रिपाठी के आश्वासन पर परिजन पोस्मार्टम के लिये राजी हुए.

कोतवाली क्षेत्र के गौरपुरा निवासी कमलदेव 60 वर्ष अपनी पुत्री आशा देवी 35 वर्ष पत्नी रामाश्रय को ससुराल गाजीपुर जनपद कासिमाबाद थाना के औरापुर ले जाने के लिए वाहन के इंतजार में खड़े थे. रसड़ा की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार बाइक सवार युवक गाजीपुर जनपद नोनहरा थाना की गौरा निवासी त्रिलोकी 22 वर्ष पुत्र रामविलास पिता व पिता पुत्री को धक्का मारते हुए बिजली पोल से जा टकराया. जिससे तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने आशा देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं कमलदेव व त्रिलोकी की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया. पिता पुत्री की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’