रसड़ा(बलिया)। तहसील प्रांगण में समाजवादी के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ हूंकार भरा. वक्ताओ ने केन्द्र एव प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया. राज्यपाल को सम्बोधित 10 सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार शिवधर चौरसिया को सौंपा. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय ने केन्द्र एवम प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए सरकार की गलत नीतियों के कारण आमजन मानस त्रस्त है. इसके पूर्व कार्यकर्ता डाक बंगला से बाइक जुलुस निकाल कर सरकार विरोधी नारे लगाकर अपनी आवाज बुलंद करते हुये तहसील प्रांगण पहुचे. इस मौके पर पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, संजय यादव, रामेश्वर पाण्डेय, नमो नरायण सिंह, अफजल कुरैशी, बंधू गोड़, मनोज सिंह, कालिका यादव, लल्लन यादव, आदि लोग विचार ब्यक्त किये. अध्यक्षता रसड़ा विधान सभा अध्यक्ष विजय शंकर यादव एवम संचालन पुरुषोत्तम यादव ने किया.