रसड़ा (बलिया) | नगर के स्टेशन रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शुक्रवार की सुबह वहां रखी बैट्री के फटने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया.
आनन फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. इलाज के दौरान उसकी हालत गम्भीर होने पर वहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. स्टेशन रोड निवासी रोहित वर्मा (24) इलेक्ट्रॉनिक दुकान खोल कर अगरबत्ती दिखा कर बैठा ही थी बैट्री फट गयी तथा वह घायल हो गया.