आरपीएफ कमाण्डेन्ट ने रसड़ा का औचक निरीक्षण किया

रसड़ा (बलिया)| रेलवे स्टेशन का रविवार को आरपीएफ कमाण्डेन्ट वाराणसी मण्डल आरके शर्मा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा.  16 जुलाई को सहायक क्लर्क सिद्धार्थ शंकर जायसवाल द्वारा गायब किया गया 53,650 रुपये का सच उन्होंने जानने की कोशिश की. जिन्हें आरपीएफ की टीम ने वाराणसी लौटते समय गिरफ्तार कर लिया था.

बख्से नहीं जाएंगे अतिक्रमणकारी – शर्मा

उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया. साथ ही रेलवे सुरक्षा बलों के अभिलेखों की जांच पड़ताल भी की. पत्रकारों से वार्ता के दौरान आरके शर्मा ने कहा कि सुरक्षा बलों के रहने की व्यवस्था बहुत जल्द ही की जायेगी. अभी तक रेलवे के वोटिंग रुम में सुरक्षा बल रहते आ रहे है. कहा कि स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था के लिए उच्चाधिकारियो के यहां पत्र लिखा जाएगा. रेलवे की जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण पर कहा कि इसकी शिकायत मिली है, अतिक्रमण की जांच की जाएगी. अगर आरपीएफ की मिलीभगत पाई जाएगी, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है की समाजसेवी मनोज कुमार बर्नवाल ने रेलवे की ज़मीन को आरपीएफ द्वारा बार बार अतिक्रमण किए जाने की कई बार शिकायत की जा चुकी है. इस मौके पर सहायक स्टेशन मास्टर संजय कुमार , एस आई सचिन ठाकुर, इन्द्र जीत सिंह, शशिकांत राय, राजीव कुमार राय, संजय कुमार, अभय आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’