बलिया। श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कॉलेज में रोवर्स/रेन्जर्स का पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन शिविर के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य केके मिश्र ने स्व अनुशासन की महत्ता पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि रोवर्स/रेन्जर्स अपने जीवन में स्काउट भावना को विकसित कर अपने जीवन लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर डॉ. अखिलेश राय ने रोवर्स के इतिहास पर चर्चा की. कार्यक्रम में रोवर्स प्रभारी डॉ. निखिल कुमार सिंह, लीडर डॉ. वीएन दूबे, डॉ. वन्दना पाण्डेय, अभिजीत तिवारी आदि ने प्रतिभाग किया.