बलिया। रविवार को चतुर्थ एनआईडी पल्स पोलियों के अवसर पर रोटरी क्लब ने सिविल लाइन्स स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में पांच साल से कम उम्र के शिशुओं को दो बूंद जिन्दगी की पोलियो ड्रॉप्स पिलाई गई. रोटरी क्लब धरती से पोलियों को जड़ से समाप्त करने में प्रयासरत है, ऐसे में रोटरी क्लब के सारे सदस्य पूरी तन्मयता से लगे है. कार्यक्रम में अपराह्न तक लगभग 50 शिशुओं को पोलियो ड्रॉप्स पिलाया जा चुका था.