भार के दबाव से छत का छज्जा टूटा, एक की मौत दर्जन भर घायल

​बलिया। फेफना थानान्तर्गत आराजी माफी (सागरपाली) गांव में शुक्रवार को अचानक छत का छज्जा टूट जाने से आधा दर्जन से अधिक महिलाएं घायल हो गयीं.

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया. शेष घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 हादसे की सूचना मिलने पर जहां जिला अस्पताल पहुंच कर राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट, एएसपी व कोतवाल ने घायलों का हाल जाना. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने घटना के बावत जानकारी ली.

आराजी माफी सागरपाली गांव निवासी लक्ष्मीना (32), चंदमुनि (70), राजकुमारी (40), चम्पा देवी (45), सविता (25), उषा (50), किरन (45), बबीता (35), अंजलि (23), हिना (25) व मुअली देवी (55) छठ महापर्व पर छत पर बैठकर गीत गा रही थी. वहां परिवार की चार वर्षीय प्रीति भी थी. अचानक छत का छज्जा टूट गया. जिससे सभी महिलाएं नीचे आ गिरीं. चीख पुकार मच गई. चीख पुकार सुन गांव के लोग जुट गये. गंभीरावस्था में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों मुअली देवी को मृत घोषित कर दिया. घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. पुलिस ने मृतका की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE