14408 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूरी करके बलिया पहुंचे रॉबिन सिंह
बलिया. ग्रीन इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण जन जागरण अभियान के नाम से जनमानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु इटावा के रहने वाले रॉबिन सिंह द्वारा पूरे भारत के प्रत्येक जिले से होते हुए साइकिल यात्रा किया जा रहा है.
यह साइकिल यात्रा 6 अक्टूबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से प्रारम्भ होकर केरल, कर्नाटका, आंध्रा, उड़ीसा, असम, पश्चिम बंगाल झारखंड, त्रिपुरा, मेघालय, बिहार से होते हुए 14408 किलोमीटर की यात्रा कर दो सौ दो दिनों बाद सोमवार की रात्रि बलिया पहुंची. रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को प्रातः साढ़े पांच बजे टाउन हॉल पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह, सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री द्वारा रॉबिन सिंह को अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया गया.
जिला कार्यवाह हरनाम सिंह, जिला संयोजक कुटुंब प्रबोधन रामकुमार तिवारी, जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन, नगर प्रचारक विशाल, अक्षय ठाकुर, प्रभात, विनय सिंह द्वारा रॉबिन सिंह को उद्देश्य की सफलता हेतु शुभकामना दी गयी. तत्पश्चात रॉबिन सिंह के साथ भृगुजी के मंदिर पहुंचा गया जहां शाखा कार्यवाह राजेश महाजन के नेतृत्व में संघ के कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने यात्रा का फूल माला से स्वागत किया. महर्षि भृगुजी के दर्शनोपरांत रसड़ा होते हुए मऊ के लिए साइकिल यात्रा को विदा किया गया.
ज्ञात हो कि यह साइकिल यात्रा का अब उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड, हिमांचल, जम्मू होते हुए अन्य सभी राज्यों के बचे हुए जिलों में सात सौ दिनों के भीतर पहुंचने का लक्ष्य है.
मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में इस यात्रा का विराम होगा.
इस अवसर पर रॉबिन सिंह ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण जन-जागरण अभियान इस यात्रा का नाम है. ग्रीन इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत यह यात्रा किया जा रहा है. इसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना, विशेषकर युवाओं को इस ओर ध्यान लाना है. किसी भी देश के युवा किसी भी स्थिति परिस्थिति को बदलने के लिए सक्षम होते हैं.
युवा जिस ओर देश को ले जाना चाहते हैं उधर ले जा सकते हैं. इसलिए युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है. युवाओं से ऐसी उम्मीद है. पूरे देश के अंदर जितनी ज्यादे हरियाली होगी, वृक्षारोपण होगा, प्लास्टिक का प्रयोग कम करने के लिए जितना ज्यादा जागरूकता होगी उतना ही ज्यादा हमारा परिवेश स्वच्छ होगा.
इसके लिए हमें एक जन अभियान करने की आवश्यकता है, क्योंकि यह जन जन की आवश्यकता है. जन-जन सांस लेता है, बिना ऑक्सीजन के हम एक मिनट जिंदा नहीं रह सकते.इसके लिए हम अपने 24 घण्टे में से कितना समय देते हैं , यह विचार करने की बात है. इसपर हम सबको चिंतन करना होगा फिर उसपर कार्य प्रारम्भ करना होगा. आने वाले समय में जल की विकट समस्या होने वाली है. इसलिए हमें जल संरक्षण पर भी विचार करना होगा.
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह, सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री जी के साथ जिला कार्यवाह हरनाम सिंह, जिला संयोजक कुटुंब प्रबोधन रामकुमार तिवारी, जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन, नगर प्रचारक विशाल, अक्षय ठाकुर, प्रभात, विनय सिंह,ओम प्रकाश वर्मा, अमरनाथ चौरसिया, पवन आदि कार्यकर्ता/स्वयंसेवक बंधूओं के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
उपरोक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन ने दी है.