बसरिकपुर चट्टी के समीप हुई वारदात, बाइक बरामद कर लेने का पुलिस ने किया दावा
सिकन्दरपुर(बलिया)। मनियर मार्ग के बसरिकपुर चट्टी के समीप सोमवार को देर शाम बदमाशों ने असलहा के बल पर मनियर क़स्बा निवासी युवक से मोबाइल, रुपया व बाइक लूट लिया. सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्यवाई कर लूट की बाइक को कुछ देर में ही मौका से कुछ दूरी से बरामद करने का दावा किया है. लूट के शिकार युवक ने घटना के बारे में पुलिस को तहरीर दे दिया है.
मनियर क़स्बा निवासी अशोक कुमार गुप्त रात करीब 8:30 बजे बाइक से सिकन्दरपुर जा रहे थे. बसरिकपुर चट्टी से थोड़ा आगे हक बढ़े थे कि पीछे से आकर दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने आगे पीछे से उन्हें घेर लिया और काट्टा सटाकर खामोश रहने की धमकी दिया. बाद में बदमाशों ने उनकी तलाशी लेकर पॉकेट में पड़ा क़रीब चालीस हज़ार रुपए, दो मोबाइल, बैग व उसकी बाइक लेकर भाग गए. बदमाशों के जाने के बाद वह बसरिकपुर चट्टी पर वापस आ एक व्यक्ति के मोबाइल से पुलिस के 100 नंबर वाहन को घटना के बारे में जानकारी दिया. सूचना मिलते ही एसएचओ सिकन्दरपुर सीओ विजय प्रताप यादव सहित 100 नंबर वाहन मौके पर पहुंचा. अशोक गुप्त से आवश्यक जानकारी हासिल करने के बाद छान बीन शुरू कर कुछ देर में ही घटनास्थल से कुछ दूर से बाइक बरामद कर दिया लिया.