जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के अकादमिक भवन में मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

 

इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में निदेशक, शैक्षणिक, डाॅ पुष्पा मिश्र ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पालन करने की सीख दी. कहा कि यातायात के नियम आपको दुर्घटना से बचाने के लिए हैं, अतः इसका पालन आपको स्वतः करना चाहिए. डाॅ प्रियंका सिंह, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, समाजशास्त्र व डाॅ अजय चौबे, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, अंग्रेजी ने भी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के विभिन्न आयामों मसलन तेज रफ्तार से न चलना, नशे में गाड़ी न चलाना, सिग्नल का पालन करना आदि को अपनाने को प्रेरित किया.

इस अवसर पर विद्यार्थियों को हिन्दी प्राध्यापक डाॅ प्रमोद शंकर पाण्डेय ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी. सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए परिसर के विद्यार्थियों द्वारा एक रैली भी निकाली गई.

इस अवसर पर परिसर के विद्यार्थियों के साथ प्राध्यापक गण डाॅ अतुल कुमार, डाॅ शैलेंद्र सिंह, डाॅ ऋतंभरा दुबे, डाॅ मुरारी पाण्डेय, डाॅ नलिनी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’