मानक के विपरीत हो रहा सड़क का निर्माण, हस्तक्षेप की मांग

बैरिया, बलिया. राष्ट्रीय राज मार्ग 31 का मरम्मत कार्य अत्यंत धीमी गति से होने से लोगो मे खासा रोष है. सड़क मरम्मत में इस्तेमाल हो रहे घटिया मैटेरियल से कार्य मे मानक का घोर उलंघन ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है. सड़क निर्माण को लेकर इस क्षेत्र के लोगो ने कई बार धरना, प्रदर्शन, अनशन व आत्मदाह तक का भी छात्रों ने असफल प्रयास भी किया परंतु मामला सिफर ही रहा. लंबे समय बाद सड़क बनना शुरू भी हुआ तो घटिया गिट्टी,मिट्टी व भस्सी से सड़क को पाटकर रोड रोलर चलाकर छोड़ दिया गया. सौ दिन चले ढाई कोस व लिखो फेंको की तर्ज पर राष्ट्रीय राज मार्ग का कच्छपि गति से निर्माण लोगो की समझ से परे है. प्रबुद्ध लोगों ने जिलाधिकारी से घटिया सामग्री व उसके मानक के विपरीत हो रहे सड़क निर्माण में हस्तक्षेप करने की मांग की जनहित में मांग की है.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’