भादो में बलिया की सड़कें

हंगामेदार मानसून और गंगा-घाघरा का रौद्र तेवर झेल चुकी बलिया की सड़कें इन दिनों अपनी दुर्दशा बयान करने के लिए शब्दों की मोहताज नहीं है. बेहतर है आप पढ़ने की बजाय उसे स्वयं देखें. (व्हाट्स ऐप साझेदारी)

BALLI_REVATI_BAIRIYA

बैरिया-रेवती-बलिया मार्ग पर कोलनाला के पास सड़क लगभग ध्वस्त हो चुकी है. एहतियातन लोगों को पहले ही रोक कर सचेत किया जा रहा है. फोटो - ज्ञान वर्मा
बैरिया-रेवती-बलिया मार्ग पर कोलनाला के पास सड़क लगभग ध्वस्त हो चुकी है. एहतियातन लोगों को पहले ही रोक कर सचेत किया जा रहा है. फोटो – ज्ञान वर्मा
बलिया-बांसडीह रोड पर मंगलवार पेड़ टूट कर गिरने के चलते यातायात बाधित हुआ
बलिया शहर में  मंगलवार को पेड़ टूट कर गिरने के चलते यातायात बाधित हुआ.
कोलनाला भाखर - रेवती संपर्क मार्ग पर भी जल जमाव है. भरसक इधर से भी न जाने की सलाह दी जाती है. फोटो - ज्ञान वर्मा
कोलनाला भाखर – रेवती संपर्क मार्ग पर भी जल जमाव है. भरसक इधर से भी न जाने की सलाह दी जाती है. फोटो – ज्ञान वर्मा

BHALUHI_1

द्रष्टव्य – कृपया व्हाट्स ऐप के जरिए सूचना, फोटो, आडियो या वीडियो के साथ अपना नाम-पता और कांटैक्ट नंबर और ईमेल आईडी अवश्य दें. संभव हो तो अपनी तसवीर भी दें. ताकि और जानकारी की जरूरत होने पर आपसे संपर्क किया जा सके. हां, अगर आप नहीं चाहते कि संबंधित खबर में आपका जिक्र हो तो सूचना गोपनीय रखी जाएगी. साथ ही आडियो, वीडियो या फोटो के साथ उसका ब्योरा भी दें. कृपया सहयोग करें – टीम बलिया लाइव 

BHALUHI
यह नजारा है गड़वार ब्लाक के भलुही गांव की सड़क का. फोटो – पीके सिंह
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’