बांसडीह, बलिया. सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बनाया ताकि लोगों को राहत मिले. इसमें कोई संसय नही कि पूर्वांचल के लोगों के लिए लखनऊ दूर है. लेकिन हादसे थमते नहीं दिख रहे हैं. मंगलवार को एक्सप्रेसवे पर ऐसा हादसा हुआ कि बलिया के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
यूपी सरकार द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे गाजीपुर से लखनऊ तक बनवाया गया. जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. हालांकि कहीं – कहीं काम अभी चल रहा है. वहीं जो चर्चा थी कि पूर्वांचल एक्सप्रेस शुरू हो गयी है. हर व्यवस्था से लैस रहेगा. उस तरह का दिखाई नही दे रहा है. जब कि टोल टैक्स वैगरह वसूली होने लगी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को बलिया शहर निवासी डॉ. धीरेन्द्र कुमार वर्मा (डीके वर्मा) पत्नी सीमा, पुत्र अभिज्ञान,भांजी सुप्रिया , साढू पुत्र जयकुमार (12 वर्ष ) पुत्र संतोष वर्मा निवासी करमानपुर, बैरिया,श्यामनारायण एवं साथ सफारी से लखनऊ जा रहे थे. जहां दिन में लगभग एक बजे सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अंकित किमी 155 खालिसपुर में सफारी गाड़ी पीछे से टैंकर में टकरा गई. और जबरदस्त हादसा हो गया. ऐसे में डॉक्टर पुत्र अभिज्ञान, साढू पुत्र जयकुमार तथा श्यामनारायण की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में गंभीर रूप से घायलों को आनन फानन में सीएचसी दोस्तपुर भेजा गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ धीरेंद्र कुमार वर्मा पत्नी सीमा वर्मा , सुप्रिया वर्मा को अंबेडकरनगर रेफर कर दिया गया. डॉक्टर की भांजी सुप्रिया वर्मा ने भी दम तोड़. ऐसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई. अब डॉक्टर धीरेंद्र उनकी पत्नी सीमा का इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है जिनकी स्थिति भी नाजुक ही है. बताया जाता है कि डॉ. धीरेंद्र कुमार वर्मा लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित राज्य बीमा निगम के हॉस्पिटल में कार्यरत हैं, जो बलिया से लखनऊ जा रहे थे. इनके साथ परिवार के लोग थे.
रविवार को सपरिवार ससुराल आए थे डॉक्टर
रविवार को सपरिवार बांसडीह में आया था. मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन में काफी खुशी पूर्वक शिरकत किए थे. ससुराल में जैसे ही सूचना मिली मातम छा गया. दरअसल दो दिन पहले ही डॉ धीरेंद्र कुमार वर्मा अपने साले की सगाई में अपनी ससुराल बांसडीह में पूरा परिवार सहित आए थे. सभी लोग रविवार को सगाई के मांगलिक कार्यक्रम में हंसी खुशी के साथ शामिल हुए थे. लेकिन मंगलवार की घटना की सूचना मिलते ही उनके ससुराल में अब मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर धीरेंद्र एवं उनकी पत्नी सीमा लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं स्थिति नाजुक बनी हुई है. इतना बड़ा हादसा के बाद डॉक्टर के ससुर कामता वर्मा मायूस हैं.
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)