सीवान। महराजगंज में सीवान-शीतलपुर रोड पर शनिवार की रात हुए हादसे में बाइक सवार पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है. बताया जाता है कि अफराद मोड़ पर पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात ट्रक और बाइक भिड़ंत हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक बलिया निवासी भगेलू साह के पुत्र रमाशंकर साह (40 साल) अपनी पत्नी माला देवी को विदा कराने पोखरा गांव स्थित ससुराल पहुंचे थे. पोखरा से रात साढ़े नौ बजे के आस-पास वह पत्नी के साथ बाइक से अफराद के रास्ते बलिया स्थित अपने घर लौट रहे थे. उसी समय बाइक अनियंत्रित हो गई और अफराद-बसंतपुर स्टेट हाईवे 73 पर पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई. इसके बाद रामाशंकर साह सड़क पर सिर के बल गिर पड़े. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. पत्नी माला देवी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रमाशंकर साह को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इलाज के लिए माला को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. माला देवी की हालत गंभीर बनी हुई है.