बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। बुधवार को बिल्थरारोड इलाके में उभाव मोड़ के पास बेकाबू ट्रक की चपेट में आऩे से स्कार्पियो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उधर, भीमपुरा थाना क्षेत्र में बरवां गांव के समीप कमांडर पलटने से पूर्व सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी क्रम में गड़वार थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव के समीप नीलगाय की चपेट में आने से बाइक सवार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमे से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने के चलते उसे वाराणसी रेफर किया गया है.
बेकाबू ट्रक की चपेट में आई स्कार्पियो, चालक गंभीर
बुधवार की दोपहर उभाव मोड़ के पास बिल्थरारोड की तरफ से आ रही स्कार्पियो बेकाबू ट्रक की चपेट में आ गई. इस हादसे में स्कार्पियो सड़क किनारे पलट गई. स्कार्पियो का चालक लाल वचन राम (22) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास के लोगों ने लालवचन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. वहां के डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर के कारण उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया. ट्रक समेत आरोपी चालक मौके से भाग निकला. पुलिस उसके पड़ताल में जुटी है.
कमाण्डर जीप पलटी, पूर्व सैनिक घायल
भीमपुरा थाना क्षेत्र में बरवां गांव के समीप इब्राहिमपट्टी से नगरा आ रही सवारियों से भरी कमाण्डर जीप पलट गई. इस हादसे में पूर्व सैनिक बृजभर राम (60) निवासी कसौन्डन थाना भीमपुरा गंभीर रूप से घायल हो गए. बृजभर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इसी क्रम में गड़वार थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव के समीप बुधवार की शाम नीलगाय के चपेट में आने से बाइक सवार सुनील भारती (30) निवासी सिकरिया कला की मौत हो गई. इस हादसे में बाइक पर सवार सुनील के गांव के ही एकराम खां (32) इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने एकराम को वाराणसी रेफर कर दिया.