रसड़ा (बलिया)| श्रीनाथ मन्दिर के प्रांगण में सोमवार की शाम आरओ मशीन का उद्घाटन नपा अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी एवम् महन्थ कौशलेन्द्र गिरी ने संयुक्त रूप से किया.
चार लाख पच्चीस हजार रुपये की लागत से निर्मित आरओ मशीन का शुभारंभ हिन्दू रीती रिवाज और वैदिक मंत्रों के बीच किया गया. चेयरमैन बशिष्ठ नारायण सोनी ने कहा कि स्वच्छ जल के अभाव में लोग अनेक बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं. ऐसा हमारा प्रयास रहेगा कि नगर के प्रमुख स्थानों पर स्वच्छ पेयजल सुलभ हो. आरओ मशीन लगाए जाएं. इससे लोगों को शुद्ध पेय जल मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि श्रीनाथ बाबा परिसर का सुंदरीकरण के लिये जितना भी बन पड़ेगा, उतना प्रयास जारी रहेगा. इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश सिंह, प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रबोध त्रिपाठी, राकेश सिंह, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे. अन्त में महन्थ कौशलेन्द्र गिरी ने सबका आभार व्यक्त किया.