अधिकारों के लिए राजभरों से एकजुटता का आह्वान 

सिकन्दरपुर (बलिया)। जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में राजभर चेतना मंच के तत्वावधान में राजभर अधिकार रैली का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि राजभर  चेतना मंच  के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्नीलाल राजभर रहे.

sikandarpur_rajbhar

उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजभर बंधुओं जागो, तभी तुम्हें तुम्हारा अधिकार मिलेगा. सभी पार्टियां कहती है कि ऐ राजभर बंधुओं मेरे साथ चलो और हम उन पार्टियों के साथ चलते हैं, लेकिन काम निकलने के बाद वह हमें अपने साथ से अलग कर देते हैं. हमें  समाज के सबसे निचले पायदान पर लाकर खड़ा कर देते हैं. कहा कि राज्य चेतना मंच कोई पार्टी नहीं है बल्कि एक मिशन है, जो अधिकार दिलाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज सभी पार्टीयों में कई नेता राजभर हैं, लेकिन उन्होंने अपने जातियों को न्याय दिलाया, शिक्षा के लिए उत्साहित किया, नहीं केवल और केवल वोट की बात किया, लेकिन मैं शिक्षा, न्याय और भाईचारे की बात करता हूं. राजभर राजनीति और शिक्षा नहीं जानता है, पर अब हमें राजनीति भी करनी है और शिक्षित भी होना है.

प्रदेश प्रभारी नारायण राजभर ने कहा कि राजभर जाति बहुत अन्य पार्टियों के साथ पीछे पीछे चल चुकी अब पार्टी शिक्षा, न्याय और भाईचारे के संबंध को आगे बढ़ाते हुए अपनी एक नई पहचान बनाएगी. रैली में मुख्य रूप से मुन्ना राजभर, श्रीभगवान राजभर, अवधेश राजभर, श्रवण राजभर, लखन राजभर, राजेश राजभर, सुरेश राजभर, राजकुमार राजभर, बबलू राजभर आदि रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबदन  तथा संचालन विक्रम जी ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’