सरदासपुर गांव के समीप हादसे में गई रिक्शा चालक की जान

रसड़ा (बलिया)| रसड़ा – कासिमाबाद मार्ग पर सरदासपुर गांव के समीप शुक्रवार की भोर में अज्ञात वाहन के धक्के से रिक्शा चालक वृद्ध  की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया.

नगहर निवासी साधू राजभर (65 वर्ष) प्रतिदिन की तरह जीविका पार्जन के लिये  रिक्शा लेकर रसड़ा आ रहा था. रास्ते में कोई अज्ञात वाहन उसे धक्का मारते हुए भाग निकला. धक्का लगने के कारण साधू राजभर रिक्शा सहित सड़क के किनारे गड्ढे में चला गया. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने साधू राजभर की पहचान कर गांव वालों को सूचना दिया. आस पास के लोग पहुंचते तब तक साधू राजभर दम तोड़ चुका था. उसकी मृत्यु का समाचार मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया. सीबीएस गैस एजेंसी के प्रबन्धक एवं समाज सेवी संजीव कुमार  सिंह उर्फ़ सबलू सिंह ने मृतक के पुत्र रामु को पाच हजार का नगद सहायता राशि प्रदान किया तथा शासन प्रशासन ने तत्काल सरकारी सहायता मुहैया की मांग की. एसएसआई राम सिंह यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’