शहीद कर्नल एमएन राय को भावभीनी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। शनिवार की सुबह नगर के आमघाट कॉलोनी में स्थित गांधी पार्क के मैदान में सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगरवासियों ने शहीद कर्नल एमएन राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके चित्र पर पुष्‍प अर्पित किया और दो मिनट का मौन भी धारण किया.

शोक संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए सिद्धार्थ राय सांकृत और समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजभूषण दूबे  ने कहा कि देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुती देने वाले ऐसे महान विभूती कों भूल पाना असम्‍भव है. उनकी याद में शासन प्रशासन में बैठे लोगों से मांग की गयी कि रौजा ओवरब्रिज का नाम शहीद कर्नल एमएन राय के नाम पर रखा जाए.

मो. अकीब खॉंन व अजीत राय ने कहा कि केन्‍द्र व प्रदेश की सरकारे ऐसी मिसाल पेश करे कि देश के नौजवान मातृ भूमि की रक्षा के लिए स्वयं आगे आए. इस कार्यक्रम में रूदे्श कुमार निगम, राहुल कुशवाहा, रामाशंकर यादव, महेन्‍द्र प्रसाद बिन्‍द, राशिद अनवर, मो. जैद आलम, सूर्य नारायण सिंह यादव, डॉ. अखण्‍ड प्रताप सिंह, उमेश कुमार श्रीवास्‍तव, हनुमान बिन्‍द, अजीत कुशवाहा आदि उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’