

सुखपुरा(बलिया)। गड़वार- सुखपुरा मार्ग पर खड़िचा मोड़ पर ताखा से चावल लेकर बेयर हाउस बलिया जा रहा एक ट्रक मंगलवार की शाम को असंतुलित होकर पलट गया. जिसके चलते ट्रक पर लदे चावल की बोरियों में ज्यादातर नीचे गिर कर फट गयीं.

बोरियों के फटने से चावल जमीन पर फैल गया. ट्रक पलटने में किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है. चालक व खलासी सुरक्षित बताये जा रहें हैं. सूचना पर पहुंचे सम्बंधित लोगों ने चावल की बोरियों को दूसरे ट्रक मे लोड कर ले जाने में लगे. वहीं जमीन पर फैला चावल समाचार भेजे जाने तक उसी तरह पड़ा है.