बलिया। शिक्षाखण्ड बेलहरी के ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर हाई स्कूल पुरास का परचम लहराया. इस प्रतियोगिता के 400 मीटर बालक दौड़ में प्रथम और बालिका दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं लंबी कूद में इस विद्यालय ने बालिका वर्ग में प्रथम तथा बालक वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया. इससे पहले खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य जय प्रकाश मिश्र एवं मृत्युंजय तिवारी बबलू ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया.
इसे भी पढ़ें – मुरलीछपरा में भी खेल कूद प्रतियोगिता
हाई स्कूल नीरूपुर के प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ हुआ. बच्चों ने अपनी प्रतिभा का नमूना पेश किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही खेलकूद में भी बच्चों ने अपना जौहर दिखाए. प्राथमिक वर्ग खो-खो में परसिया नंबर वन रहा. जूनियर स्तर में कृपालपुर प्रथम रहा. कबड्डी में जूनियर हाई स्कूल बेलहरी प्रथम तथा पुरास दूसरे स्थान पर रहा.
इसे भी पढ़ें – खेल कूद में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
बालिका वर्ग में दुधैला प्रथम तथा बेलहरी दूसरे स्थान पर रही. 400 मीटर बालक दौड़ में जूनियर हाई स्कूल पुरास का छात्र प्रिंस खरवार प्रथम रहा. इसके साथ ही लंबी कूद बालिका वर्ग में में रिया प्रथम स्थान पर तथा प्रिंस तीसरे स्थान पर रहा. दौड़ में भी रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. समूह गान प्राथमिक स्तर में नन्दपुर प्रथम तथा मुड़ाडीह नं. 2 दूसरे स्थान पर रहा.
इसे भी पढ़ें – नाग पंचमी पर खेल कूद प्रतियोगिता
प्राथमिक स्तर लोकगीत में भरसौता प्रथम तथा नंदपुर दूसरे स्थान पर एवं एकांकी में नंदपुर प्रथम तथा हल्दी दूसरे स्थान पर रहा. मुख्य अतिथि जय प्रकाश मिश्र ने सभी से खेल भावना सिखाया तो मृत्युंजय तिवारी ने क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने का भरोसा दिलाया. संचालन क्यूएमसी बृजकिशोर पाठक ने किया. निर्णायक की भूमिका में देव कुमार यादव, एसपी तिवारी, राजेश यादव, रविकांत पाण्डेय रहे.
इसे भी पढ़ें – लम्बी कूद में राहुल, दौड़ में अर्जुन का जलवा
इस मौके पर सुनील पाण्डेय, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, एबीआरसी शशिकांत ओझा, बृजेश उपाध्याय, हरेकृष्ण, आदर्श सिंह, आशुतोष शुक्ल, भोलाजी, जयप्रकाश सिंह, एनपीआरसी बिगही दीनानाथ तिवारी, राजीव उपाध्याय, विजय मिश्र, जीवेश सिंह, मिथिलेश सिंह, ऋषि सिंह, आशा गुप्ता, सारिका, आरती, निवेदिता, मीनू, धनलाल, उषा देवी, सुधा पाठक आदि ने अपना विशेष योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें – कबड्डी में मिर्जापुर का दबदबा