विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ

बलिया। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य आज दिनांक 09-11-2022 से प्रारम्भ हो गया है।

मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ बुधवार दिनांक 09-11-2022 को पूर्वाह्न 11.00 बजे जिला मुख्यालय पर स्थित श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, बलिया द्वारा किया गया।

 

इस अवसर पर अनवर राशिद फारूकी, उप जिलाधिकारी(न्यायिक) बलिया/360-फेफना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार बलिया, नायब तहसीलदार क्षेत्र गड़वार तथा जिला निर्वाचन कार्यालय बलिया के अख्तर हसन, प्रधान सहायक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’