महिलाओं के खिलाफ अपराधों से सीएम खफा, अफसरों को दिए कड़े निर्देश, की कानून व्यवस्था की समीक्षा

जहां तैनाती वहीं निवास करें अधिकारी

लखनऊ। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में महिलाओें के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों पर नाराजगी जताई और अफसरों को कानून व्यवस्था में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए. पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के साथ ही फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात कही. सीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि जहां तैनाती है वहीं निवास करें. जिले में नियुक्त अधिकारी जिले में, तहसील में नियुक्त अधिकारी तहसील में और ब्लॉक पर नियुक्त अधिकारी ब्लॉक पर ही निवास करें. मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करने के लिए कार्य करें.
सीएम बुधवार को लखनऊ लोकभवन में जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर रहे थे.
सीएम ने अलीगढ़ की घटना पर नाराजगी जताई और अफसरों से अपराध न रुक पाने का कारण पूछा. कहा कि प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वायड को और प्रभावी बनाया जाए. जिलाधिकारियों को सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए. कहा कि योजनाओं का लाभ समाज के सबसे गरीब लोगों को मिले. कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. अगर किसी कारण उसे योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो उसे इलाज के लिए दो हजार रुपये व मृत्यु पर उसके परिवार को पांच हजार रुपये पंचायत निधि से दिए जाएं.
सीएम ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह हर रोज निरीक्षण करने के लिए विद्यालयों, अस्पतालों व अलग-अलग ब्लॉक में जाएं और लोगों की शिकायतें सुनें. पुलिसकर्मी छोटे दिखने वाले अपराधों के प्रति भी संवेदनशील होकर काम करें. इस मौके पर उन्होंने लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए अफसरों को बधाई दी.
इसके पहले मीटिंग में जाते समय अफसरों के फोन जमा करवा लिए गए हैं. ऐसा पहले ही निर्देश जारी कर दिया गया था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’