रेवती, बलिया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे वारण्टियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में रेवती पुलिस ने सफलता अर्जित करते हुए दो वारंटियों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया.
एसआई चंद्र भूषण पांडेय, राम अनन्त यादव, प्रदीप मौर्या की टीम ने वारंटी प्रभुनाथ पासवान पुत्र रामदेव पासवान निवासी शिवपुर सेमरा थाना रेवती तथा चांददेव पुत्र हरि भजन निवासी रेवती पानी टंकी के समीप थाना रेवती को अलग-अलग समय पर उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने गिरफ्तार दोनों वारंटियों को सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया.
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)