


रेवती, बलिया. श्रावण मास की तृतीय सोमवारी के अवसर पर नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों सहित देवालयों में भारी भीड़ रही. श्रद्धालु भक्तों का रेला भोर की पहली किरण के साथ ही मंदिरों की तरफ निकल पड़ा.
“हर हर महादेव” बम -बम भोले आदि भक्तिमय उच्चारण के साथ नगर क्षेत्र भक्तिमय प्रतीत हो रहा था. नगर के विभिन्न शिव मंदिरों में जहां जलाभिषेक करने वालों की भारी भीड़ रही वहीं रुद्राभिषेक, हवन आदि पूजन-अर्चन करने वाले भक्तों को इंतजार भी करना पड़ा.
नगर के बुढ़वा शिव मंदिर, दक्षिण टोला स्थित महादेव मंदिर, रामलीला मैदान स्थित शिव मंदिर, बड़ी मठिया स्थित चंद्रमौली महादेव मंदिर, उत्तर टोला स्थित शिव मंदिर,मौनी बाबा स्थल का शिव मन्दिर, पुराना पोस्ट आफिस के समीप स्थित शिव मन्दिर सहित विभिन्न मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब देर शाम तक पूजन अर्चन में तल्लीन रहा.

मंदिरों में दिन से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम चलता रहा. विभिन्न मन्दिरों को आकर्षक ढंग से प्राकृतिक फूलों तथा झालरों आदि से सजाया गया था.
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)