रेवती: अमृत महोत्सव में स्वास्थ्य मेले का आयोजन

रेवती, बलिया. स्वस्थ समाज की परिकल्पना के साथ भारत के स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को सीएचसी प्रांगण में स्वास्थ्य मेला का आयोजन सम्पन्न हुआ.

स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तथा भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के पश्चात फीता काटकर किया. मुख्य अतिथि श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि हमारा देश स्वस्थ, संपन्न व विकसित बने, किंतु यह तभी संभव है, जब जनता जनार्दन का सकारात्मक सहयोग मिले.

विशिष्ट अतिथि तथा पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा चिकित्सीय व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. स्वास्थ्य मेले के दौरान बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा अन्नप्रासन तथा गोदभराई रस्म,नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कराते गये मैराथन के धावक विजेता को पुरस्कृत करने का कार्य मुख्य अतिथि ने किया. बेसिक शिक्षा परिषद, आयुर्वेदिक अस्पताल,विकास खण्ड कार्यालय, आयुष्मान भारत कार्ड, दवा वितरण सहित अन्य निःशुल्क स्टाल लगाए गए थे. इससे पूर्व छात्राओं ने सरस्वती वन्दना तत्पश्चात स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया.

इस मौके पर भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य कौशल सिंह,अतुल पाण्डेय “बब्लू”, प्रधान अर्जुन चौहान,भाजपा मण्डल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह,ओंकार नाथ ओझा,भोला ओझा,माझिल पाण्डेय के अलावे डा.रोहित रंजन, डा.राहुल कुमार, डा.अनिता यादव, डा.ममता पाण्डेय, एबीएसए रत्नशंकर पाण्डेय, हीरा लाल, एसएन तिवारी,अभय यादव, आदि मौजूद रहे. संचालन डा.बद्रीराज यादव तथा आगन्तुकों के प्रति आभार सीएचसी अधीक्षक डा.धर्मेन्द्र कुमार ने व्यक्त किया.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’