![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रेवती, बलिया. बड़ी बाजार स्थित पंचायती अखाड़ा के प्रांगण में बृहस्पतिवार के दिन डॉ उमेश तिवारी के नेतृत्व में निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर का आयोजन किया गया. बाहर से आए सात होम्योपैथिक चिकित्सकों के दल द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगियों की जांच के उपरांत दवाएं लिखी गई जिसका निःशुल्क वितरण तिवारी क्लिनिक के सौजन्य से डा.यूके तिवारी द्वारा किया गया.
सुबह 10 बजे से रोगियों के आने का सिलसिला प्रारंभ हुआ और चिकित्सकों के द्वारा अपराह्न तक दवाएं लिखी जाती रही. डॉ. एके यादव, डॉ. एके केशरी, डॉ. डी भारद्वाज,डॉ जेपी वर्मा ,डॉ मनीषा मिश्रा,डॉ विकास कुमार,डॉ बीके यादव, डॉ.यूके तिवारी ने रोगियों तथा उनके रोग के लक्षणों की विस्तार से जानकारी के बाद दवा लिख कर परहेज आदि के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके पूर्व आचार्य ओम प्रकाश तिवारी के द्वारा फीता काटने,डॉ अरविंद यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित करने तथा होम्योपैथ के जनक सैमुअल फ्रेडिक हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण करने का कार्य किया गया.
इस अवसर पर महावीर तिवारी,ओंकार नाथ ओझा,महेश तिवारी,राणा योगेंद्र विक्रम सिंह मांडलू,सुरेश तिवारी,अरविंद तिवारी,हरि प्रकाश तिवारी,टीएन उपाध्याय,मुकेश तिवारी आदि उपस्थित क्ष रहे.
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)