

रेवती,बलिया. स्थानीय विकास खण्ड के कंचनपुर ग्राम सभा में बन रहे पंचायत भवन के कार्य में घोर अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. आलम यह है कि करीब 23 लाख की लागत से बनाये जा रहे पंचायत भवन के निर्माण में घटिया किस्म के ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. पंचायत भवन में बनाये जा रहे टाई बीम,खड़े बीम (पाये) में भी निम्न दर्जे का सरिया लगाया जा रहा है. यही नहीं पंचायत भवन में लगाया जा रहा सरिया मानक से काफी विपरित यानि पतले हैं.
कंचनपुर के निवासी विश्वम्भर पाण्डेय, राम जी पाण्डेय आदि का कहना है हमारे गांव में बन रहे पंचायत भवन का कार्य मानक के विपरित कराया जा रहा है. पंचायत भवन में रांट ईंट तथा नंबर तीन यानि सेम ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. यही नहीं पंचायत भवन के निर्माण में पुराने ईंटों का भी प्रयोग किया जा रहा है. बताया कि पंचायत भवन निर्माण में लगाया जा रहा सरिया भी घटिया किस्म का है. बताया कि इस बाबत हमारे द्वारा उ.प्र. शासन सहित जिलाधिकारी महोदय एवं सीडीओ बलिया के यहां शिकायती पत्र दिया गया है. इस मामले में जांच भी हुई है लेकिन जांचकर्ता अधिकारी द्वारा शिकायत कर्ता के संज्ञान में दिए बिना ही जांच करके रिपोर्ट लगा दी गयी है.
इस प्रकरण में पूछे जाने पर एडीओ पंचायत विनोद पांडेय ने बताया कि तकनीकी अधिकारी के साथ मैं कंचनपुर मौके पर जा रहा हूं. अगर पंचायत भवन में हो रहे कार्य में गड़बड़ी पाई गई तो निश्चित ही उचित कार्यवाही की जायेगी.

(रेेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट )