
रेवती(बलिया)। रेवती पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर के एक आरोपी को एक कट्टे एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गैंगस्टर का एक आरोपी मदन पासवान पुत्र हरिश्चंद्र उर्फ़ हरिचरण पासवान निवासी कौलेन पांडेय का टोला,खरीका कहीं अन्यत्र भागने की फिराक में कुंआ पीपर-रेवती तिराहे के पास खड़ा है. सूचना मिलते ही एसआई परमानन्द त्रिपाठी, सतीश सिंह,अरुण यादव आदि तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किए. पुलिस को देख आरोपी भागने लगा. जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. पुलिस द्वारा तालाशी से लिए जाने पर आरोपी के पास से एक अदद 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. उक्त आरोपी गैंगस्टर सहित 4 मुकदमों में वांछित है.