रेवती नगर में रामगोविंद चौधरी की आधा दर्जन नुक्कड़ सभाएं

रेवती (बलिया)। सूबे के चुनावी महासमर में प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने शुक्रवार को अपने विधानसभा के रेवती नगर पंचायत में  आधा दर्जन से अधिक नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. कहा कि सपा की करनी और कथनी में कोई अन्तर नहीं है.  युवा मुखिया के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास को परिभाषित किया है. अपने तूफानी दौरे के बीच कहा कि बलिया में अरबों की लागत से अनेकों विकासपरक परियोजनाओं का कार्य हुआ. बांसडीह पर सूबे के मुखिया ने ध्यान देते हुए राजकीय पालिटेक्निक, आईटीआई कॉलेज, पावर सब स्टेशन, घाघरा पर पुल, सिकन्दरपुर-लालगंज मार्ग आदि जैसे अनेको कार्य हुआ.

पूर्व मंत्री बच्चा पाठक ने उपस्थित लोगों से राम गोविन्द को पुनः जिताने का आह्वान किया. कहा कि चौधरी को पुनः लखनऊ भेजें. ताकि बांसडीह विधान सभा का सर्वागीण विकास दूनी शक्ति के साथ राम गोविन्द चौधरी कर सके. इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन रामेश्वर नाथ तिवारी, डॉ.गौतम देव शर्मा, राणा प्रताप सिंह, नरेन्द्र सिंह, अभय सिंह, अभिज्ञान तिवारी, माण्डलू सिंह, डॉ.एसबी यादव, फेंकू उपाध्याय, बिन्दु तिवारी, हैप्पी पाण्डेय, गुड्डु राय, डुल-डुल सिंह, भुआल तिवारी आदि मौजूद रहे.
Read These:

आलू के खेत में उतारना पड़ा आजम खान के हेलीकॉप्टर को
अमनमणि समेत आधा दर्जन को सपा ने बाहर का रास्ता दिखाया
तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए – राबड़ी देवी
प्रथम श्रेणी में पास नहीं हो सका इलाहाबाद
टीजीटी 2013 के साक्षात्कार में शामिल होने का अंतिम अवसर
जेल में बंद ये धुरंधर भी ठोंक रहे हैं ताल

Follow Us On :

https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’