रेवती में घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम

रेवती (बलिया)। उप्र किसान सभा के बैनर तले गुरुवार को क्षेत्र के किसानों एवं मजदूरों ने घेरा डालो- डेरा डालो कार्यक्रम ब्लाक परिसर में किया.
किसान सभा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पांडेय ने दस सूत्रीय मांगों के समर्थन के तहत कहा कि मनरेगा मजदूर काम करने के बाद  भुगतान के लिए तरस रहे हैं. उधर, जॉब कार्ड पर किए गए कार्य का अंकन नहीं करने से श्रम विभाग के रजिस्ट्रेशन से वंचित होने की स्थिति है. वक्ताओं ने साठ वर्ष के ऊपर के किसानों /मजदूरों को दस हजार पेंशन की मांग के साथ जिला चिकित्सालय में महिला चिकित्सकों के नियुक्ति आदि की मांग किया.

पूर्व पीडी प्रमोद यादव के कार्यकाल की लम्बित जांच यथाशीघ्र कराने की मांग की. सभा को वशिष्ठ यादव, जीऊत यादव, इन्दल राम, अरविन्द नट, गोवर्धन पासवान, एकमी देवी, लछमीना देवी आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता राज नरायन गोंड एवं संचालन ओम प्रकाश कुंवर ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’