रेवती भाजपा मण्डल ने मनाया पार्टी का 42वां स्थापना दिवस

रेवती,बलिया. भारतीय जनता पार्टी का 42 वां स्थापना दिवस रेवती भाजपा मण्डल द्वारा मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा मण्डल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने भाजपा का झंडा फहरा कर किया. इसके बाद वार्ड9 का भ्रमण किया गया. इस बीच भाजपा पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा भारत माता की जय का उद्घोष किया गया.

भाजपा मण्डल अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा अपने कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं के अथक मेहनत और लगन से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. भाजपा सबका साथ, सबका विकास तथा सबके विश्वास में विश्वास रखती है. भेदभाव से परे भाजपा का ध्येय देश के सर्वांगीण विकास पर केन्द्रित है कार्यक्रम में ओंकारनाथ ओझा, विजय बहादुर उपाध्याय, महावीर तिवारी, भोला ओझा, चंदन सिंह, उमेश पासवान, अमित पांडेय, राजा रावत सहित अन्य मौजूद रहे. कार्यक्रम के संयोजक मण्डल भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मुकेश पांडेय ने सबके प्रति आभार प्रकट किया.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’