


रेवती (बलिया)। स्थानीय थाने पर तैनात एक 32 वर्षीय कांस्टेबल की मृत्यु रविवार को वाराणसी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में सोमवारी ड्यूटी के दौरान हो गई. अपने साथी के निधन का समाचार सुनते ही सहकर्मियों में उदासी फैल गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चंदौली निवासी कांस्टेबल धनेश यादव रेवती थाने पर बतौर कांस्टेबल तैनात थे. धनेश की ड्यूटी बाबा विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में सोमवार के लिए लगी थी. ड्यूटी के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. अन्य साथी आनन -फानन में उन्हें बीएचयू ले गए. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना रेवती स्टाफ ने दो मिनट मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया.
