‘आओ कुछ अच्छा करें’ के रचनात्मक अभियान के तहत रिटायर्ड फौजियों का हुआ सम्मान, असहाय महिलाओं को बांटी साड़ी

रेवती. बलिया. नगर रेवती बाजार स्थित तिमुहानी पर शुक्रवार के दिन “आओ कुछ अच्छा करें” के बैनर तले एक आनन्द मंगलप्रद रचनात्मक अभियान के तहत करीब एक दर्जन सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान तथा चार दर्जन से अधिक गरीब, मजलूम, असहाय महिलाओं को साड़ी वितरित कर प्रसाद वितरण किया गया.

कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोचार के बीच मां वैष्णोदेवी के तश्वीर का पूजन-अर्चन कर कार्यक्रम के आयोजक सन्तोष केशरी के घर की महिलाओं ने किया. साड़ी वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्रम्हेश्वर नाथ पाण्डेय ने गरीब महिला को साड़ी लेकर किया.

इसके बाद रिटायर्ड फौजियों का सम्मान शंकर जी केशरी ने अंगवस्त्रम के साथ किया. कार्यक्रम के आयोजक सन्तोष केशरी ने कहा कि बचपन से सेना के वीर जवानों के प्रति मेरी अटूट श्रद्धा रही है।इसके साथ ही माता-पिता के संस्कारों की बदौलत गरीबों की सेवा करने का जज्बा पैदा हुआ. कहा कि बीते वर्षों से यह कार्यक्रम लगातार चल रहा है. आप सभी के आशीर्वाद एवं सहयोग से कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा.

इस मौके पर सेवा निवृत जेसीओ उदय प्रकाश मिश्रा,मोतीलाल केशरी,शिवनाथ यादव, शिव जी प्रसाद केशरी,अजीत मौर्या,वीर बहादुर यादव,दिलीप गिरी के अलावे धनंजय सिंह “मनु”, शंकर जी केशरी, राम प्रवेश पाण्डेय,डा.अनिल कुमार, मुक्तिनाथ मिश्रा,ओम प्रकाश केशरी,सुभाष प्रसाद केशरी, संजय कुमार, अध्यक्षता ब्रह्रमेश्वर नाथ पाण्डेय तथा संचालन सत्य प्रकाश केशरी एवं आगन्तुकों के प्रति आभार सन्तोष केशरी ने व्यक्त किया.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’