होटल के कमरे में मृत मिला रिटायर सैनिक

बलिया। सेना के रिटायर जवान की स्थानीय होटल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई.

ग्राम रामपुर चीट थाना चितबड़ागांव स्थित अपने घर से राजेश 6 अक्टूबर को दिल्ली जाने के लिए निकले थे. वे यह बता कर घर से निकले कि टॉवर लगवाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. 8 अक्टूबर को स्थानीय रॉयल होटल में कमरा नंबर 104 को उन्होंने बुक करवाया. 9 अक्टूबर की सुबह वेटर को बुला कर पानी का बोतल मांगा और पैसा देकर दरवाजा बंद कर लिया.

सोमवार की सुबह देर तक दरवाजा न खुलने पर होटल के कर्मचारियों द्वारा मालिक को सूचित किया गया. मालिक ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस के सामने दरवाजा खोलने पर राजेश को मृत अवस्था में पाया गया. मौके पर पहुंचे एसडीएम गिरजाशंकर सिंह, सीओ सिटी केसी सिंह, कोतवाल डीके श्रीवास्तव और चौकी प्रभारी सत्येद राय ने मौका मुआयना किया. सीओ सिटी केसी सिंह का कहना है कि प्रथम द्रष्टया मामला हार्टअटैक का लगता है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’