रिटायर्ड पुलिसकर्मी से दिन दहाड़े एक लाख की लूट

बैरिया (बलिया)। रिटायर्ड पुलिसकर्मी से बदमाशों ने एक लाख रूपए लूट लिए. घटना शुक्रवार को दिन के लगभग दो बजे हृदयपुर ढाले के समीप की है.
रघुनाथ तिवारी बिहार पुलिस से रिटायर्ड है. वह भारतीय स्टेट बैंक के करमानपुर (बैरिया) शाखा से एक लाख रुपये निकाल कर वह अपने घर जाने के लिए बैरिया स्टैंड से टेंपो पकड़कर लालगंज आए. लालगंज से पैदल ही अपने घर जा रहे थे कि बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से आकर उनसे एक लाख लूट लिया. पीड़ित रघुनाथ तिवारी ने बताया कि मेरे बेटे की शादी तय है, 20 अप्रैल को तिलक है, उसी के लिए पैसे निकाल कर ले जा करहे था. मुझे शक है कि दोनों बदमाश बैंक शाखा में मुझे रुपये निकालते देखा था, और वहीं से वे मेरे पीछे लग गए थे. दोनों लुटेरे गमछे से अपने मुंह बांधे हुए थे.
घटना की सूचना पर दोकटी पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ना चाहा किंतु पुलिस को सफलता नहीं मिली. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने पीड़त से बात की और घटना स्थल का मुयायना किया और कहा कि बैंक का सीसी टीवी फुटेज देखकर लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’