होमगार्ड के सेवानिवृत्त जवानों को सम्मान के साथ दी गई विदाई

home guard reoti retired

रेवती, बलिया. स्थानीय थाने में सोमवार के दिन होमगार्ड के सेवानिवृत्त जवान राम प्रवेश पाण्डेय एवं दूधनाथ राम को साथी जवानों सहित पुलिस स्टाफ द्वारा फूल माला पहनाते हुए अंगवस्त्रम आदि से ससम्मान विदाई दिया गया.

प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह के साथ गोपाल नगर चौकी इंचार्ज एसआई धर्मेंद्र दत्त ने उन्हें अंगवस्त्रम के साथ जर्सी पहना कर विदा किया. इस अवसर पर होमगार्ड द्वय को प्रभारी निरीक्षक तथा एसआई के द्वारा गीता,छाता तथा मिठाइयां देकर उनके भविष्य के प्रति शुभकामना व्यक्त किया.

प्रभारी निरीक्षक ने होमगार्ड के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोगों का कार्य सराहनीय रहा.कर्तव्य निष्ठा पूर्वक आपने काम किया.आप जहां भी रहें ईश्वर आप लोगों को सुखी रखे.

इस अवसर पर होमगार्ड सूर्य प्रकाश पाण्डेय,विनोद कुमार सिंह,ब्रजेश पाण्डेय,धर्मनाथ वर्मा,सुशील गुप्ता,सुरेश प्रसाद,परमात्मा पाण्डेय सहित रेवती स्थित समस्त होमगार्ड एवं अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे.

  • रेवती से पुष्पेंद्र तिवारी सिंधु की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’