सेवनिवृत्त आईपीएस आरएन सिंह एनएमसीजी के सलाहकार नियुक्त

गाजीपुर। आरएन सिंह, आईपीएस, पुलिस महानिदेशक ( उत्तर प्रदेश ) को सेवानिवृत्ति के बाद भारत सरकार ने एनएमसीजी ( नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा ) विभाग में सलाहकार के पद पर नियुक्त किया है. वह अब गंगा प्रदूषण को स्वच्छ और नियन्त्रित करने के लिए परामर्श देने का कार्य करेंगे.
ब्रह्मर्षि समाज बेंगलुरु के उपाध्यक्ष रजनी कान्त राय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह दायित्व संभालना हमारे समाज के लिये अत्यन्त गौरव का विषय है. हम सभी आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई देते हैं. दण्डी स्वामी अनन्ता नन्द सरस्वती राजगुरु मठ वाराणसी, जितेंद्र राय मैनेजिंग डायरेक्टर साई एग्रो गुजरात, गिरीष चन्द्र सिंह, कार्यकारी महामंत्री भुमेश्वर समाज लखनऊ, डॉ शोभ नाथ राय आईएफएस, पूर्व मुख्य वन संरक्षक कर्नाटक सरकार, लाल जी राय अवकाश प्राप्त प्रशासनिक सेवा पूर्व वन सचिव, उत्तर प्रदेश, कमल किशोर अध्यक्ष, ब्रह्मर्षि समाज बंगलोर, राजीव राय, मुख्य प्रवक्ता व राष्ट्रीय सचिव, समाजवादी पार्टी, वीरभद्र राय, राजेश राय पप्पू सपा नेता, प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कॉलेज गांधी नगर समेत ढेर सारे लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE