बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने बताया कि गाजीपुर, बलिया, हाजीपुर मार्ग के किमी 0.08 में बेसों नदी पर स्थित कठवा मोड़ सेतु पर स्टील गार्डर की ऊचाई वर्तमान से 01 फीट कम कर 08 फीट 09 इंच किया जाना है, जिस पर भारी वाहनों का यातायात पूर्व की भांति प्रतिबन्धित रहेगा.