बांसडीह(बलिया)। समाजवादी पार्टी बांसडीह विधान सभा की एक बैठक हरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पिछडे, अतिपिछड़ा, दलित, अतिदलित प्रकोष्ठ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
समाजवादी पार्टी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देशित बिन्दुओ पर बिस्तार से चर्चा हुई. सबके बीच मे उपुयक्त जारी निर्देश को पढ़ कर सुनाया गया. बैठक में पिछड़े व दलित प्रकोष्ठ से जुड़े कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में जाकर भाजपा सरकार के जन विरोधी नीतियों, उनके झूठ व पाखण्ड को जनता के बीच उजागर करने और पूर्व की सपा सरकार की जनहितकारी योजनाओं को बताने की जिमेदारी सौपी गई.
इस अवसर पर विधानसभा के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड अवधेश यादव, समाजवादी छात्र सभा से निखिल सिंह, समाजवादी युवजन सभा से राजकुमार वर्मा, समाजवादी लोहिया वाहिनी के राकेश तिवारी छोटे सहित पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष का स्वागत करते हुए उक्त कार्यक्रमो को सार्थक रूप से लागू किये जाने की प्रदेश नेतृत्व द्वारा जारी निर्देश को अक्षरसः पालन करने की जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने सौपी.
उक्त अवसर पर डा हरिमोहन, सुनील मौर्य, रविन्द्र सिंह, उपेंद्र सिंह, अशोक यादव, बिहारी पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे.