


भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
जिला अध्यक्ष बृजेंद्र नाथ सिंह ने की बैठक की अध्यक्षता
सिकन्दरपुर (बलिया). स्थानीय बस स्टेशन चौराहा नहर मार्ग पर दुबरी चौधरी कटरा में स्टडी पॉइंट कोचिंग के सभागार में रविवार को भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलिया के जिलाध्यक्ष वृजेंद्र नाथ सिंह की मौजूदगी में तहसील अध्यक्ष अजय तिवारी की अध्यक्षता में सिकन्दरपुर तहसील इकाई की गठन किया गया.
सर्व प्रथम इस बैठक में शनिवार को पत्रकार आशुतोष कुमार मिश्र के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुई मारपीट की घटना पर निंदा की गई .
वही दोषियों को ऊपर आगे की कार्यवाही को लेकर रूप रेखा तैयार की गई.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि दोषी कितना भी ताकतवर क्यों न हो कार्यवाही उसके ऊपर निश्चित होगी.अगर नही होती है तो हम पत्रकार साथी धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी.

उसके बाद तहसील इकाई के नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें तहसील अध्यक्ष अजय तिवारी, संरक्षक घनश्याम तिवारी, सह संरक्षक नारायण पाण्डेय, तहसील उपाध्यक्ष रामजी यादव, आरिफ अंसारी, नवीन सिंह, निर्भय नारायण यादव, महामंत्री मनीष गुप्ता, महासचिव इमरान खान, सचिव बख्तियार खान, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल, संगठन मंत्री, शैलेंद्र गुप्ता, सूचना मंत्री सार्थक राय, व मीडिया प्रभारी समीर कुमार को बनाया गया.
वही विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सत्येंद्र कुमार सिंह, सनोज कुमार, रजनीश कुमार, दिलशाद अहमद, तौहीद अहमद, आशुतोष कुमार मिश्रा, मिथलेश कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाश, दुर्गेश कुमार, जितेंद्र राय, डी प्रसाद, ईश्वर चंद को चयनित किया गया. जिलाध्यक्ष द्वारा जिला कार्यकारिणी में अनिल कुमार तिवारी को जगह दिया गया. बैठक समाप्ति के बाद भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यों ने थाना पर पहुंचकर उक्त मारपीट की प्रकरण में की गई कार्यवाही के बारे में थानाध्यक्ष से जानकारी ली. जिला कार्यकारणी से रजनीश श्रीवास्तव व अरविंद पाण्डेय भी उपस्थित रहे.