नये ठिकाने ढूंढ रहे मझरोट बस्ती के लोग

दोकटी (बलिया): गंगा का जलस्तर बढ़ने और कटान के चलते मुहाने पर स्थित ग्राम पंचायत शिवपुर कपूर दियर का पूरवा मझरोट बस्ती और ग्राम पंचायत बहुआरा के जगदीशपुर और मुरारपट्टी ग्राम पंचायत के अनुसूचित बस्ती दामोदरपुर के लोग सुरक्षित ठिकाने ढूंढने लगे हैं. सामानों को रिश्तेदारियों व किराए के मकानों में सुरक्षित कर रहे हैं.
हाल यह है कि मझरोट बस्ती से कटान 20 मीटर की दूरी पर है. दामोदरपुर कटान स्थल से 15 मीटर दूर है, जबकि जगदीशपुर और नरदरा गांव की काफी गंभीर स्थिति है. हाल यह है कि आधा मकान गंगा में डूब गया है तो आधे हिस्से में लोग रह रहे हैं. वर्ष 2013 में कटान के कारण बेघर हुए ज्यादातर लोगों को मुआवजा नहीं मिल सका है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’