रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव में रविवार की देर शाम गैस सिलेंडर से लगी आग में चार रिहायशी झोपड़ी एवं दो भूसा के खोप जल कर खाक हो गया. जिसमें दस हजार नगदी समेत लाखो रुपयों के गहना व घरेलू उपभोग की वस्तुएं जल गयी. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड एवं ग्रामीणों की मदद से घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है. राजेन्द्र खरवार पुत्र सालिक की रिहायसी झोपड़ी में गैस सिलेंडर से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर मइनकी एक और झोपड़ी के साथ-साथ इनके भाई हरेंद्र खरवार एवं रविंद्र खरवार एक एक रियासी झोपड़ी व भूसा के खोप को अपने आगोश में ले लिया. फायर ब्रिगेड एवं ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक पीड़ित परिवारों का नगदी समेत सब कुछ जलकर राख हो गया. इस आग लगी में राजेंद्र खरवार का दस हजार नगद समेत 5 नग सोने के गहने, तीन नग चांदी के गहनों के साथ साथ गेहूं-चावल वर्तन साइकिल सहित अन्य घरेलू उपयोग के सामान जलकर खाक हो गया. हरिन्द्र खरवार का भी सोने चांदी के गहने के साथ साथ गेहूं-चावल साइकिल एवं खोप में रखा भूसा जल गया. रविन्द्र खरवार का भी दैनिक उपभोग की बस्तुएं सहित खोप में रखा भूसा जलकर राख हो गया.