रेवती में दोपहर तक बन्द रही दुकाने
कुछ जगह बन्द कराने वालों संग दुकानदारों की झड़प
हल्के बल का पुलिस ने किया प्रयोग
रेवती(बलिया)। भारत बंद के आह्वान पर मंगलवार की सुबह रेवती बाजार की दुकानें मध्याह्न 12 बजे तक बंद रही. बंद के दौरान बंद समर्थकों से दुकान बंद कराने को लेकर दुकानदारों से नोकझोंक भी हुई. बन्द समर्थकों एवं दुकानदारों के बीच मामला बढता जा रहा था. दोनों पक्ष आमने सामने हो गये. इसकी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुरेश सिंह मय फोर्स पहुंचकर बंद समर्थकों पर हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया. इसी क्रम में बन्द समर्थकों ने रेवती-बैरिया मार्ग पर चौबेछपरा ढाला के छेड़ी तिराहे पर पेड़ की डाल गिरा कर यातायात बाधित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंद समर्थको को खदेड़ने के पश्चात सड़क मार्ग पर रखी गई पेड़ों की डालियां आदि हटवाकर यातायात बहाल कराया. थानाध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि रेवती बाजार में दुकान बंद कराने के मामले में 143, 353, 504, 506 आईपीसी धारा के अंतर्गत 1 नामजद एवं 15 अज्ञात लोगों एवं रेवती-बैरिया मार्ग स्थित चौबे छपरा छेड़ी तिराहे पर सड़क जाम करने के मामले में 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध 143, 341, 353 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा कायम किया गया है. बताया कि दोनों जगहों पर फोटोग्राफी एवं रिकार्डिंग की गयी है. जिसके आधार पर चिन्हित कर कार्यावाही की जायेगी.