![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी की बैठक जिला कार्यालय पर जिला प्रभारी राजेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि मोदी चार साल केवल झूठ बोलकर बिता दिये. अब सवर्णो को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे है. जब सवर्ण के गरीब होने पर आरक्षण है तो अन्य जातियों में भी गरीबों को ही आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए.
पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी आरक्षण का विरोध करती है. आरक्षण केवल आर्थिक आधार पर मिलना चाहिए. दोगली नीति कर जनता को भरमाने का काम कतिपय नेताओं द्वारा पूर्व में भी किया गया. वर्तमान में भी किया जा रहा है. जिस तरह सारे टैक्स खत्म कर एक टैक्स जीएसटी किया गया. उसी तरह सारी जातियों को खत्म कर भारतीय कर दिया जायेगा. ये पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी का संकल्प है. तभी देश से अराजकता, वैमनस्यता खत्म होगा और देश विकास के नये आयाम स्थापित करेगा. बैठक में महिला मोर्चा की पूजा सिंह, लक्ष्मी मिश्रा, अनीता ठाकुर, सुधा देवी, कुसुम राय, कुसुम सिंह, मनोज मिश्र, हर्ष खरवार, भरत आर्यन, आकाश, छोटे लाल, रामबाबू, उत्तम सिंह, चेंगन सिंह, जयंत सिंह, अतुल सिंह, हरी सिंह, दिनेश सिंह, उमाशंकर सिंह, डबालु बाबू, बवालू बाबू आदि मौजूद रहे.