सिकन्दरपुर (बलिया)। नवानगर ब्लॉक के लोक शिक्षा प्रेरकों की बैठक बंसी बाजार चट्टी पर हुई. इसमें प्रेरकों के 40 माह के बकाया मानदेय के भुगतान के बिना शासन द्वारा अचानक कार्यक्रम को बंद कर देने की करवाई पर आक्रोश व्यक्त किया. चेतावनी दी गई कि दीपावली तक बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो प्रेरक उच्च न्यायालय का शरण लेंगे. गोरखधाम, किरण तिवारी, दया शंकर चौहान, सरोज लता पांडे, सोमनाथ आदि मौजूद थे. अध्यक्षता सत्यनारायण यादव व संचालन राकेश कुमार चौरसिया ने किया.