बैरिया (बलिया)। रानीगंज बाजार मे मंगलवार की शाम युवाओं का दल अभिषेक सिह व मनीष गोस्वामी के नेतृत्व मे कैंडिल मार्च निकाला और उरी में शहीद हुए भारतीय जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसके अलावा बैरिया ब्लाक के प्रधानों, रानीगंज बाजार के व्यापारियों, सरजू प्रसाद जूनियर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी बुधवार को शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसे भी पढ़ें – बैरिया के युवा बोले- अब जुमलेबाजी नहीं, सीधे कार्रवाई हो
बुधवार को बैरिया ब्लाक क्षेत्र के प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालय पर पाकिस्तान का झंडा जला कर जमकर नारेबाजी की. इस अवसर पर प्रधानों व क्षेत्र पचायत सदस्यों ने कहा कि हमारे 18 शहीद हुए फौजी का बदला हर हाल मे लिया जाना चाहिए. शहीदों के आत्मिक शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. उक्त मौके पर प्रधान हरेराम यादव, शुभम सिंह, विजय गोड, रोशन गुप्ता आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद का अंतिम संस्कार
वहीं रानीगज बाजार में व्यापारियों ने पाकिस्तान का झन्डा फूंका. इसी क्रम में सरजू प्रसाद जूनियर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने कैन्डिल मार्च निकाला. इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया. इस मौके पर रामचंद्र मौर्य, विजय शंकर तिवारी, उमेश कुमार शर्मा, कृपाशंकर, सुनील चन्दन केशरी आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – शहीद की मां और पत्नी की प्रदेश सरकार देगी पेंशन
उधर, बलिया शहर में मालगोदाम स्थित कार्यालय पर हुई विद्यार्थी परिषद की बैठक में धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तान पर सीधा हमला बोल लेना चाहिए. कारण, जम्मू के उरी सेक्टर में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए जवानों को लेकर हर भारतीय के मन में गुस्सा है. और यह तभी शांत हो सकता है जब भारत पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे.
इसे भी पढ़ें – फ़तह का जश्न इस जश्न के बाद है, ज़िंदगी मौत से मिल रही है गले
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.