बलिया। शासन के निर्देश पर सीडीओ संतोष कुमार ने बताया है कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिजीधन मेलों का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 8 अप्रैल को यह मेला इलाहाबाद में आयोजित होगा. इसे भी पढ़ें – कैशलेश को बढ़ावा देने के लिए इलाहाबाद में डिजिधन मेला 8 को
योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए 8 अप्रैल को 2ः30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अत्यंत आवश्यक बैठक होगी, जिसमें संस्थागत वित्त, नियोजन, कार्यक्रम कार्यान्वयन, राजस्व, पंचायती राज, नगर विकास, ग्राम्य विकास, खाद्य एवं रसद, वाणिज्य कर, दुग्ध विकास, गन्ना विकास, राज्य योजना आयोग, परिवहन, सहकारिता, उर्जा, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी विभाग, सूचना एव मण्डी परिषद, यूपीपीसीएल, डाकघर, दूरसंचार, बैंकर्स, चिकित्सा आदि से जुड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे.