रसड़ा (बलिया)| सामाजिक कार्यकर्ता उत्तीर्ण पाण्डेय के नेतृत्व में लोगो ने उपजिलाधिकारी से मिलकर तहसील में बिना मान्यता वाले विद्यालयों को बंद करने का पत्रक सौपा.
पत्रक में मांग किया गया है कि तहसील में बिना मान्यता बिना मानक एवं कूटरचित तरीके से धड़ल्ले से विद्यालय संचालन हो रहे हैं. विद्यालयों द्वारा अभिभावकों से प्रवेश के समय विभिन्न प्रकार के शुल्क दिखाकर अवैध वसूली कर की जा रही है. इसके चलते अभिभावकों का शोषण जारी है. जांच कर अवैध विद्यालयो को बंद करवाया जाए, जिससे अभिभावकों को अवैध वसूली से बचाया जा सके. इस मौके पर जवाहर यादव, प्रवीण चौबे, परशुराम यादव, बृजेश सिंह, शाह आलम, विपिन शर्मा, इन्द्रदेव शर्मा आदि शामिल रहे.