गणतंत्र पार्टी का राष्ट्रीय महाधिवेशन 13 व 14 को

बलिया के कार्यकर्ता सारनाथ दुर्ग एक्सप्रेस से अमरकंटक के लिए होंगे रवाना

बलिया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बैठक बनरहीं स्थित पार्टी के कैम्प कार्यालय पर की गयी. बैठक की अध्यक्षता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड तथा संचालन जिला सचिव परशुराम खरवार ने किया.
बैठक को सम्बोधित करते हुये गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश महासचिवव गोपाल खरवार ने कहा कि पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन 13 व 14 को अमरकंटक (मध्य प्रदेश) में आयोजित है, जिसका उद्घाटन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा हीरा सिंह मरकाम जी करेगें तथा देश में आर्थिक न्याय व आर्थिक गणतंत्र की स्थापना करने हेतु राष्ट्रव्यापी आन्दोलन छेड़ने का शंखनाद करेंगे. कहा कि बलिया जिले के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता 12 जनवरी 2019 को बलिया रेलवे स्टेशन से सारनाथ दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से अमरकंटक (मध्य प्रदेश) के लिये रवाना होंगे.
बैठक में प्रमुख रूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड, जिला सचिव परशुराम खरवार, गोपाल खरवार, शिवशंकर खरवार, अनिल खरवार, रामचन्द्र जेठवन्त, जिउत गोंड, बच्चालाल गोंड, दिनेश जी गोंड, सुदेश शाह, सुरेश गोंड, अग्रेश मौर्या, डाॅ0 अवैश असगर, ब्रिजेश यादव बागी, लालजी गोंड, रामनारायण गोंड, रामकुॅवर प्रसाद गोंड, अरविन्द गोंडवाना, एडवोकेट अशोक गोंड प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’